दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद ने ली युवक की जान, जमकर चले थे लाठी डंडे, 5 अस्पताल में लड़ रहे जंग
Updated on
07-11-2024 03:15 PM
मैहर: जिले के बेरमा गांव में जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पूर्व दिनों जमीन को लेकर एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला किया गया था। इस विवाद में 6 लोग घायल हुए थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।
5 अन्य लोगों का इलाज अभी भी जारी है। मैहर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खूनी संघर्ष के दौरान ही परिवार के किसी सदस्य ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।
जमीनी विवाद में हत्या
दरअसल, मध्यप्रदेश के मैहर जिले के बेरमा गांव में दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद ने कुछ दिन पहले हिंसक रूप ले लिया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को पहले मैहर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां एक युवक की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
जमीन को लेकर हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने बनाई और वायरल कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गयी है।
इलाज के दौरान अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहे युवक की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया था। जहां जबलपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है।
आरोपियों की तलाश जारी
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष आपस मे एक ही परिवार के रिश्तेदार हैं। परिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा था, जिस पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…