जानिए MCU में सबसे बड़े विलेन के बारे में सबकुछ जिसका किरदार निभाएंगे Robert Downey Jr
Updated on
29-07-2024 04:50 PM
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस के लिए शनिवार का दिन चौंकाने वाला रहा। एक ओर जहां फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने फर्स्ट वीकेंड में ही 3669 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, वहीं रॉबर्ट डाउनी जूनियर की MCU में वापसी से फैंस की बांछे खिल गई है। Avengers: Endgame में मार्वल के फेवरेट कैरेक्टर Iron Man की विदाई पर हर आंख नम हुई थी। लेकिन अब सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में जब घोषणा हुई कि Robert Downey Jr 'एवेंजर्स 5' के लिए Doctor Doom के रूप में MCU में वापस आएंगे, तो मानो जैसे कानों को भरोसा नहीं हुआ। स्टेज पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने चेहरे से मास्क हटाया तो करोड़ों आंखे देखती रह गईं। लेकिन इसी के साथ हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ये डॉक्टर डूम है कौन?