कार्तिक आर्यन की मां ने कपिल शर्मा के शो पर एक-एक कर खोली बेटे की पोल, कहा- पीट पीटकर करवाई इंजीनियरिंग
Updated on
19-06-2024 01:56 PM
ओटीटी पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अगला नंबर है कार्तिक आर्यन का, जो अपनी मां माला तिवारी के साथ इस शो में पहुंचे हैं। इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कार्तिक की मां उनकी जमकर खिंचाई कर डाली है। ओटीटी का आनेवाला ये शो बेहद खास होनेवाला है क्योंकि इसी एपिसोड के साथ शो का ये सीजन खत्म होने जा रहा है और इसी वजह से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'का ये एपिसोड काफी चर्चा में है।इस नए प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा फिनाले एपिसोड पर कार्तिक और उनकी मां का स्वागत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं- मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुआ जितना आज हूं। वहीं उनकी मां कहती हैं कि आज जो बोलूंगी सच बोलूंगी, सच के सिवा कुछ नहीं बोलूंगी। इस प्रोमो में कार्तिक की मां उनकी कमियां एक-एक कर कपिल के सामने गिनाती दिख रही हैं। वो बताती हैं कि कार्तिक बहुत जिद्दी हैं। कपिल शर्मा पूछते हैं कि इन्होंने इंजीनियरिंग सच में की है कि नहीं की? इसपर कार्तिक की मां कहता हैं- वो तो पीट पीटकर करवाया है।