'शोले' में टेक्निशियन का काम कर रहे थे कमल हासन, 49 साल बाद किया खुलासा- तीन हफ्ते तक फिल्म का इंतजार किया
Updated on
21-06-2024 01:27 PM
रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' एक बड़ी हिट बन गई और आज भी ये फिल्ममेकर्स और दर्शकों की कई पीढ़ियों को इंप्रेस करने वाली क्लासिक बनी हुई है। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि कमल हासन ने प्रतिष्ठित फिल्म के सेट पर एक टेक्निशियन के रूप में काम किया था? हां, आपने सही सुना है! हाल ही में नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्री-वेडिंग इवेंट में, कमल हासन ने 'शोले' के सेट पर एक टेक्निशियन के तौर पर काम करने के बारे में बात की।
तमिल सुपरस्टार Kamal Haasan ने शेयर किया कि उन्होंने इस प्रतिष्ठित फिल्म को देखने के लिए तीन हफ्ते तक बेसब्री से इंतजार किया था। उन्होंने बताया कि कई फैंस को भी इसी तरह का अनुभव हुआ होगा। कमल हासन को अमिताभ बच्चन ने फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो टिकट दिया था और ये उनके लिए सबसे बड़ी बात थी। उन्होंने एक फिल्म टेक्निशियन से एक्टर बनने तक की अपनी जर्नी को बताया।