9वें दिन तेजी से गिरी 'कल्कि 2898 AD' की कमाई, फीका पड़ा चार्म, जानिए कहां हुआ कितना नुकसान
Updated on
06-07-2024 01:56 PM
ऐसा लगता है कि अब 'कल्कि 2898 AD' का चार्म फीका पड़ रहा है। धमाकेदार ओपनिंग करने वाली नाग अश्विन की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज़ था। दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, पर जब यह रिलीज हुई तो उतना दम नहीं दिखा, जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी। शायद यही वजह है कि 'कल्कि' को लेकर खास 'वर्ड ऑफ माउथ' पब्लिसिटी नहीं है, और इसका असर कमाई पर भी दिख रहा है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' ने 8 दिन में देशभर में 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, पर कमाई हर दिन तेजी से घट रही है। शुक्रवार, 9वें दिन तो इसकी कमाई 22.99% गिर गई।