'कल्कि 2898 एडी' 27 दिन बाद भी 'इंडियन 2' से कमा रही दोगुना, आसमान छू रही है वर्ल्डवाइड कमाई
Updated on
24-07-2024 05:39 PM
प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' का धमाल जारी है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब देश में भी मुनाफा कमा रही है। जबकि इसकी वर्ल्डवाइड कमाई पहले ही 1000 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं, दिलचस्प है कि 27 दिन बाद भी यह 12 दिन पुरानी कमल हासन की 'इंडियन 2' से दोगुनी कमाई कर रही है।
डायस्टोपियन वर्ल्ड में पौराणिक महाकाव्य के मेल की यह कहानी दर्शकों को अभी भी रिझा रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, Kalki 2898 AD ने 27वें दिन मंगलवार को 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें 1.15 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई है, जो दिलचस्प है। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 620.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 278.05 करोड़ रुपये तेलुगू से, तो 277.90 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन से हुई है।
वर्ल्डवाइड 1008 करोड़ पार हुई 'कल्कि 2898 एडी'
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी 'कल्कि 2898 एडी' ने 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। 27 दिन में इस फिल्म ने 1008.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इनमें से 271 करोड़ रुपये की कमाई विदेशों से हुई है। जबकि देश में 737 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। मेकर्स की चाहत यही है कि फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' की 1140 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई को पछाड़ दे। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हो रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' इसके रास्ते में बड़ी बाधा है।
'इंडियन 2' ने 12 दिनों में कमाए हैं सिर्फ 78 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, कमल हासन की 'इंडियन 2' भले ही करोड़ के अधिक की कमाई कर पा रही है, लेकिन 250 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भी फ्लॉप होने की कगार पर है। शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 12 दिनों में देश में महज 78.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने करीब 145 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है।
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…