घायल शेर बन लौटे कालीन भैया, गुड्डू की भी तेज है दहाड़! OTT पर इस दिन रिलीज होगी सीरीज
Updated on
11-06-2024 02:37 PM
ओटीटी पर सबसे पसंदीदा शो में से एक 'मिर्ज़ापुर' फ्रेंचाइज़ी की अगली सीरीज 'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी। 'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि ये सीरीज आखिर कब आ रही है? फाइनली इसके तीसरे सीजन के प्रीमियर की तारीख की घोषणा प्राइम वीडियो ने कर दी है और इसी के साथ मजेदार टीजर भी लॉन्च कर दिया है। ओटीटी पर इस पसंदीदा शो 'मिर्ज़ापुर सीज़न 3' का प्रीमियर अगले महीने 5 जुलाई को होने जा रहा है और टीजर देखकर लोगों का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर दिख रहा है।'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न के प्रीमियर की तारीख का दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। तारीख के साथ-साथ शानदार और दनदार टीजर ने दर्शकों को दिल और दिमाग एक बार फिर से पूरी तरह झकझोर दिया है।'जब लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है'
इस टीजर की शुरुआत जंगल में शेरों की झलकियों से होती है और बैकग्राउंड में 'बाउजी' कुलभूषण खरबंदा की आवाज सुनाई दे रही है। वो तीसरे सीजन का परिचय कुछ ऐसे दे रहे हैं, 'एक बलवान नर और एक चुस्त मादा जब शिकार पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है। पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।'सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं
सीज़न 3 के साथ दांव अब और भी ऊंचे हो गए हैं और कैनवास भी बड़ा हो गया है। इस बार भी नियम वही हैं, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्ज़ापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है। बड़ा सवाल यह है कि क्या सत्ता और अपना दबदबा कायम रखने की लड़ाई में मिर्ज़ापुर की गद्दी मिलेगी या छीनी जाएगी, जहां भरोसे को बरकरार रख पाना किसी के बस की बात नहीं है।