अनंत अंबानी की शादी के लिए पहुंचे जॉन सीना को किसी ने पुकारा 'जॉन बाबू', 'काम डाउन' सिंगर को लोग बोले- संस्कारी
Updated on
12-07-2024 05:58 PM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए देश और दुनिया भर से सिलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं। बीती रात जहां बहन के साथ हॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ किम कार्दशियन पहुंचीं वहीं 'काम डाउन' सिंगर रेमा से लेकर रेसलर जॉन सीना तक इस शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से इन सिलेब्रिटीज़ की झलकियां सामने आई हैं।जॉन सीना जैसे ही भारत की धरती पर लैंड हुए पपाराजी ने उनकी पीछा करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर उन्हें कैप्चर करने के लिए भारी भीड़ नजर आई। कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें पपाराजी उन्हें आवाज लगाते दिख रहे हैं।कुछ लोग जॉन दादा भी कहकर पुकार रहे हैं
कोई उन्हें जॉन सर कहकर आवाज लगा रहा है तो कोई उन्हें जॉन बाबू कहता दिख रहा है। वहीं कुछ लोग जॉन दादा भी कह रहे हैं।