जोकिन और लेडी गागा... दो सनकी मिलकर मचाएंगे तबाही, फैंस बोले- ये ट्रेलर खुद ऑस्कर का हकदार है
Updated on
24-07-2024 05:40 PM
पांच साल पहले 'जोकर' फिल्म आई और तबाही मचा दी। सबका दुलारा और सनकी 'जोकर' अब एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस फिल्म का सीक्वल 'जोकर: फोली अ दु' यानी 'जोकर 2' आ रहा है और इस बार डबल धमाका होगा। आर्थर फ्लेक के कुकर्मों में उनका साथ देने के लिए हार्ले क्विन आ रही हैं। मालूम हो कि फिल्म में आर्थर का किरदार अमेरिकन एक्टर जोकिन फीनिक्स और हार्ले क्विन के रोल में फेमस सिंगर लेडी गागा हैं।