जावेद अख्तर ने यश चोपड़ा की 'जब तक है जान' के डायलॉग का उड़ाया मजाक, बोले- वो मॉर्डन लड़की का मतलब नहीं जानते
Updated on
26-07-2024 02:08 PM
'शोले' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी मशहूर फिल्में लिखने वाले लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' में इस्तेमाल किए गए एक डायलॉग पर तंज कसा है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि मॉडर्न लड़कियों का कॉन्सेप्ट क्या है और फिल्मों में मजबूत महिला किरदारों की कमी क्यों हैं? इसके जवाब में जावेद अख्तर ने फिल्मों और डायलॉग्स का उदाहरण दिया। और समाज को दोषी ठहराया कि उनका कॉन्सेप्ट स्पष्ट नहीं, जिस कारण श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी टैलेंटड एक्ट्रेस को लार्जर-दैन-लाइफ रोल्स निभाने को नहीं मिला।