बड़े पर्दे पर जशपुर:आदिवासी हॉकी खिलाड़ी के संघर्ष पर आधारित है फिल्म, शूटिंग के लिए पूरी टीम पहुंची

Updated on 12-12-2022 07:07 PM

छत्तीसगढ़ में अब फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों की जा रही है। जशपुर में 5 दिसंबर से मशहूर एक्टर उषा जाधव, आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले, डायरेक्टर अविनाश दास व कनिका वर्मा, प्रोड्यूसर अनीश रंजन की पूरी टीम अपनी मुनुरेन फिल्म की शूटिंगमें जुटी है ।

इस फिल्म की पूरी शूटिंग जिले के विभिन्न स्थानों पर 27 दिसंबर तक होगी। अनीश रंजन ने बताया कि फिल्म के दृश्य और बोली में हिंदी के साथ स्थानीय बोली का समन्वय है। फिल्म में आदिवासी जीवन के विविध रंगों का फिल्मांकन किया जाएगा। यह भी बताया कि कहानी झारखंड के सिमडेगा से संबंधित है। दरअसल इस जिले से कई बच्चियां इंटरनेशनल हॉकी खेल रही है। यह कहानी उन्हीं बच्ची के जीवन पर आधारित है।

उसमें कुछ प्रचलित कहानियों को लेकर फिल्म बनाया जा रहा है। सिमडेगा जिला यहां से लगा हुआ है। आदिवासी जीवन और रहन-सहन एक जैसा है। गौरव द्विवेदी के आग्रह पर हमने इस फिल्म की सूटिंग जशपुर में करने का निर्णय किया। यहां फिल्म निर्माण व पर्यटन की असीम संभावनाएं है। फिल्म जिले के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माई गई है। गुल्लू फाल, छुरी फाल, मनोरा के कंडोरा गांव, आरा बाजार,जशपुर शहर, एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान के दृश्य फिल्म में देखने को मिलेंगे।

पूरी फिल्म की शूटिंग जशपुर में ही होगी- दिसंबर में आरा की अनारकली फिल्म के निर्देशक अविनाश दास अपनी मुनुरेन की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें उषा जाधव जैसी नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड विनर कलाकार नजर आएंगी। डायरेक्टरों ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए जशपुर में लोकेशन भी सलेक्ट कर लिया है। जशपुर प्राकृतिक रूप से सम्पन्न है। यहां बहुत से प्राकृतिक स्थल हैं, जो शूटिंग के लिहाज से खास हैं। उषा जाधव दो साल तक स्पेन में रहने के बाद इस फिल्म के लिए वापस मुंबई लौटी है।

सहायता- 25 से 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी राज्य सरकार
प्रदेश सरकार ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के विकास के लिए सब्सिडी की घोषणा भी की है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में बनने वाली छत्तीसगढ़ फिल्मों के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी। दूसरी भाषाओं की फिल्म के लिए और यहां के लोकेशन में बनती है तो 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से बहुत ही सुन्दर जिला और यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं साथ ही फिल्म मुनुरेन शूटिंग के लिए अच्छी जगह इसी कारण यहां पर भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए मंजूरी दिया गया है।

बढ़ावा- सिंगल विंडो सिस्टम से मिली शूटिंग की मंजूरी
छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास निगम बनने के बाद फिल्म उद्योग का दर्जा मिल गया है। इसमें अब कालाकारों और फिल्म निर्माताओं को कई तरह के छूट दिए जा रहें हैं। वहीं बाहर से आकर फिल्म बनाने वालों को संस्कृति विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी अनुमति प्रदान किए जा रहें हैं। गौरव द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच और मंशा अनुसार छत्तीसगढ़ में भी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्म नीति लागू किया गया। इसी वजह से जशपुर में फिल्म की शूटिंग कर पाना संभव हो सका है।

फिल्म में आदिवासी बच्ची के संघर्ष की पूरी कहानी
प्रोड्यूसर अनीश रंजन ने दैनिक भास्कर को बताया कि फिल्म आदिवासी बच्ची के जीवन पर आधारित है, जो हाॅकी में अपना करियर बनाना चाहती है। उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति उसके करियर में रोड़ा बनती है। इन परिस्थितियों से कोई बाहरी व्यक्ति बच्ची को नहीं निकालता वह खुद अपने संघर्ष और काबिलियत से हाॅकी में करियर बनाती है। उसे कोई बाहरी व्यक्ति उन हालात से नहीं निकालता।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.