'इश्क विश्क रिबाउंड' फर्स्ट वीकेंड में ही हो गई फुस्स, 'हमारे बारह' और JNU की लुटिया डूबी
Updated on
24-06-2024 02:34 PM
रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल की Gen-Z लव स्टोरी 'इश्क विश्क रिबाउंड' का फर्स्ट वीकेंड बहुत अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, फिल्म ने तीनों ही दिन एक करोड़ या उससे अधिक की कमाई की है। लेकिन साफ है कि दर्शकों पर 21 साल पुराने 'इश्क विश्क' जैसा जादू नहीं चल पाया है। इस कारण अब सोमवार से फिल्म की हालत बुरी हो सकती है। दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज हुई अन्नू कपूर की 'हमारे बारह' और उर्वशी रौतेला-रवि किशन की 'जेएनयू' हालत यह है कि फर्स्ट वीकेंड में ये दोनों फिल्में मिलाकर भी एक करोड़ रुपये नहीं कमा पाई हैं।