ईशा मालवीय ने 'बिग बॉस 17' के अनुभवों पर अब तोड़ी चुप्पी, कहा- मतलबी लोगों से हुआ सामना, मेरा इस्तेमाल हुआ
Updated on
05-07-2024 04:41 PM
'बिग बॉस सीजन 17' में नजर आईं ईशा मालवीय ने टीवी शो 'उडारियां' से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। शो से बाहर होने से लेकर अब तक में एक्ट्रेस ने काफी काम किया। कई म्यूजिक वीडियोज में वह नजर आईं। अब वह अभिषेक मल्हन के साथ भी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी इज्जत नहीं की गई। उनका इस्तेमाल किया गया है।