एपल का अगला फ्लैगशिप फोन आईफोन-14 अगले महीने लॉन्च हो सकता है। कुछ , कंपनी 7 सितंबर को इस फोन से पर्दा उठा सकती है। लाइनअप में आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होने की उम्मीद है।
एपल की कुल बिक्री में करीब 50% हिस्सेदारी आईफोन की होती है। सूत्रों के मुताबिक आईफोन 14 के साथ ही कंपनी कई प्रोडक्ट बाजार में उतारने का सिलसिला शुरू करेगी। नया मैक लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर, एपल वॉच और आईपैड की अलग-अलग कीमत वाली पूरी रेंज इनमें शामिल है। एपल आईफोन 14 का स्टैंडर्ड मॉडल काफी हद तक आईफोन 13 से मिलता-जुलता होगा।