खुदरा बाजार में तेल की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों के तेल में देखी जा रही है। सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कीमत में भी पिछले कुछ समय से तेजी देखी गई है। जानकारों के मुताबिक अगले कुछ समय में तेल की कीमत में तेजी देखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन के कारण देश में खाद्य तेल की मांग में सुधार हो रहा है। इससे अक्टूबर में पाम तेल का आयात 7 लाख टन से अधिक हो सकता है।