आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 31 अगस्त तक कुल मिलाकर
1.97 करोड़ करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया है।
विभाग ने यह जानकारी देते हुये कहा कि 19600998 मामलों में 61252 करोड़
रुपये का आयकर रिफंड किया गया है। इसी तरह से 146871 मामलों में 51158
करोड़ रुपये कंपनी कर का रिफंड किया गया है।