रिकॉर्ड बनाते बाजार में आज Neuland Laboratories, CAMS समेत ये शेयर भरेंगे झोली, तेजी के संकेत
Updated on
01-08-2024 03:26 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। मेटल, बिजली और चुनिंदा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच ये नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 285.94 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 81,741.34 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 372.64 अंक उछलकर 81,828.04 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 93.85 अंक यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 24,951.15 अंक के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 127.3 अंक बढ़कर 24,969.35 अंक तक गया था।