पाक के लिए नई मुसीबत लाएगा इमरान की 'हकीकी आजादी', गृहयुद्ध के बन रहे हालात

Updated on 29-10-2022 07:03 PM

कुछ महीने पहले अपनी कुर्सीं गंवाने के बाद इमरान खान की छटपटाहट बढ़ गई है। जिसके बाद लाहौर से इस्लामाबाद के लिए वो बहुप्रतिक्षित 'हकीकी आजादी' मार्च की शुरुआत कर चुके हैं। इस मार्च में वो पाक पीएम शहबाज शरीफ के अलावा सेना और आईएसआई को निशाना बना रहे हैं। इमरान ने अपना मकसद हालांकि पाकिस्तानी आवाम की बेहतरी और पत्रकार अरशद शरीफ के हत्यारों को सजा दिलाना बताया हो लेकिन, यह जगजाहिर है कि वो देश में मध्यावधि चुनाव और आर्मी चीफ की नई नियुक्ति नहीं होने देना चाहते। इमरान के कदम पर सेना भी सख्ती के मूड में आ गई है और इशारों ही इशारों में इमरान को सबक सिखाने के मूड में है। साफ है अभी-अभी बाढ़ की त्रासदी झेल चुका पाकिस्तान अब गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है।

इमरान खान ने देश पर "राजनीतिक दबाव" बनाये रखने के लिए आईएसआई चीफ को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि आईएसआई देश की जनता को धोखे में रख रही है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार आईएसआई चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। उन्होंने इमरान खान पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए इमरान खान ने आर्मी चीफ को पद पर बने रहने का ऑफर दिया था। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बारे में बोलते हुए पीटीआई चीफ खान ने कहा कि ये अधिकारी संस्था की छवि खराब कर रहे हैं।

क्या है इमरान की कोशिश
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इमरान खान सत्ता पाने की लगातार कोशिश में हैं। वो चाहते हैं कि पाकिस्‍तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्‍या में रहस्‍यमय मौत के बाद पाकिस्तानी आवाम की भावनाओं का इस्‍तेमाल करके आर्मी चीफ जनरल बाजवा और पीएम शहबाज शरीफ की सरकार पर दबाव बनाया जाए। दूसरी ओर सेना भी इमरान खान को करारा जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है।

भारत की तारीफ करके फिर सत्ता पर आने की लालसा
इमरान खान लगातार भारत की तारीफ कर रहे हैं। उन्हें लगता है पिछली बार की तरह नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करके जैसे वो सत्ता में आए इस बार भी उनका यह दांव सफल रहेगा। रूस से तेल खरीदने पर भारत की तारीफ करते हुए इमरान ने पाक सरकार पर निशाना साधा और पाक सरकार को गुलाम कह डाला। 

नवाज की तरह भागूंगा नहीं
इमरान खान ने आईएसआई और सेना पर तीखे हमले किए और कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे बल्कि देश में ही रहकर पाकिस्तानी जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे। जवाब में आईएसआई चीफ ने इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर इमरान को बेनकाब किया और कहा कि कुर्सी पाने के लिए इससे पहले इमरान आर्मी चीफ को ऑफर कर चुके हैं।

गृह युद्ध के बन रहे हालात
जिस तरह इमरान खान सेना और शहबाज सरकार के खिलाफ लामबंद हैं और सत्ता पाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। दूसरी ओर सरकार और सेना भी इमरान को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। 

साफ है पाकिस्तान के लिए आने के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं। इमरान खान की जिद और शहबाज और पाक सेना के गुस्से में पाकिस्तानी जनता पिस रही है। देश में इस वक्त महंगाई चरम पर है। अभी-अभी पाकिस्तान बाढ़ की भयावह त्रासदी झेलकर 'राहत' का किनारा ढूंढ रहा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ऐसे ही हालात बने रहे पाकिस्तान में जल्द ही श्रीलंका जैसे हालात बन सकते हैं। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.