उम्र में 10 साल बड़ी श्वेता तिवारी को डेट कर रहे 'इमली' एक्टर फहमान खान? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
Updated on
20-07-2024 02:21 PM
टीवी शो 'इमली' स्टार बने फहमान खान ने सीरियल 'क्या कसूर है अमला का' में सपोर्टिंग रोल से करियर शुरू किया था। इसके बाद वह 'अपना टाइम भी आएगा' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शोज में नजर आए। लगभग हर शो की हीरोइन के साथ फहमान खान का नाम जुड़ा, चाहे वह सुम्बुल तौकीर खान हों या फिर श्वेता तिवारी। जी हां, फहमान का नाम 'मेरे डैड की दुल्हन' को-स्टार श्वेता तिवारी के साथ भी जोड़ा जाता रहा है। हाल ही फहमान ने एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और यह भी बताया कि उन्होंने क्यों कभी किसी को-स्टार को डेट नहीं किया।