फिट रहे तो... पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कैमरन ग्रीन को लेकर दिया बड़ा बयान
Updated on
12-03-2023 01:24 AM
अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार और युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस वक्त भारत का दौरा कर रहे हैं। ग्रीन उंगली में चोट लगने की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने अपनी इंजरी से रिकवर कर इंदौर टेस्ट में हिस्सा लिया। वहीं उसके बाद 9 मार्च से खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट में कैमरन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ कोहराम मचा दिया। ग्रीन ने उस पारी में बड़ी सूझबूज के साथ बल्लेबाजी की। उस शतकीय पारी में ग्रीन के बल्ले से 18 चौके भी देखने को मिले। इसी कड़ी में अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर सरहाना भी की है।किम ह्यूज ने की कैमरन ग्रीन की सरहानाऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज का मानना है कि यदि कैमरन ग्रीन खुद को फिट रखते हैं तो वह लंबे समय तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बने रहेंगे। ग्रीन ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला शतक जमाया है। ह्यूज ने कहा,‘मैं पिछले कई वर्षों से कह रहा हूं कि यदि वह खुद को फिट रखता है तो वह लंबे समय तक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना रहेगा। मुझे इसमें कतई शक नहीं है।’
ग्रीन जब किशोर खिलाड़ी थे ह्यूज तब से उनके करियर पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा,‘ उसका गेंदबाजी एक्शन बेहद सरल है, और मेरे कहने का मतलब एकदिवसीय ऑलराउंडर से नहीं है। एकदिवसीय प्रारूप में कुछ खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं लेकिन वह दुनिया की किसी भी टीम में केवल बल्लेबाज के रूप में जगह बनाने में सक्षम हैं।’ ह्यूज ने कहा,‘अगर वह केवल बल्लेबाज होता है तो फिर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकता है और अगर वह केवल गेंदबाज होता तो फिर गेंदबाजी का आगाज कर सकता है।’