भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है। लखनऊ वनडे में 10
रनों से मिली हार के बाद भारत 0-1 से पिछड़ रहा है। अगर आज रांची में भी
शिखर धवन एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ता है तो ना सिर्फ टीम इंडिया
सीरीज गंवाएगी बल्कि वनडे क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर
लेगी। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच
हारने वाली टीम की। इस सूची में इस समय श्रीलंका टॉप पर है।
1974 से भारत ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 1012 मैच खेले हैं। इनमें
529 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 433 बार हार का सामना करना पड़ा
है। इस दौरान भारत ने 9 मुकाबले ड्रॉ खेले और 41 मैचों का नतीजा नहीं निकल
पाया। अगर आज भारत साउथ अफ्रीका के हाथों हारता है तो यह वनडे क्रिकेट में
उनकी 434वीं हार होगी। इसी के साथ भारत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच
हारने वाले शर्मनाक रिकॉर्ड में श्रीलंका की बराबरी कर लेगा। श्रीलंका ने
अभी तक खेले 875 मैचों में 434 मुकाबले गंवाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-
श्रीलंका- 434
भारत- 433*
पाकिस्तान- 418
वेस्टइंडीज- 402
जिम्बाब्वे- 390
न्यूजीलैंड- 378
इंग्लैंड- 342
ऑस्ट्रेलिया- 340