महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड से हार, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, भारत ऐसे मारेगा सेमीफाइनल में एंट्री
Updated on
19-02-2023 03:57 PM
भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। वहीं अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा था लेकिन इंग्लैंड ने लीग स्टेज में भारतीय टीम के विजय रथ को रोक दिया। ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। इसके अलावा चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज और पांचवें स्थान पर आयरलैंड की टीम है।ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया टॉप परटूर्नामेंट के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टॉप है। इसके अलावा दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने तीनों मुकाबले में जीत हासिल की है जिसमें उनके 6 अंक है। वहीं श्रीलंका ने तीन में से दो मैच जीतकर 4 अंक हासिल किया है।इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड चौथे और बांग्लादेशी टीम पांचवें स्थान पर काबिज है।पहले स्थान से चूक गई टीम इंडियाभारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास मौका था कि लीग स्टेज के पॉइंट्स टेबल में वह पहले स्थान पर रहती थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने अरमानों पर पानी फेर दिया। आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी जिसके कारण टीम दूसरे स्थान पर रही।