'उनको खुश करके मुझे फिल्में नहीं मिलेंगी', पपाराजी से झगड़े पर तापसी पन्नू की दो टूक, कहा- माफी नहीं मांगूंगी
Updated on
30-07-2024 02:29 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लोग दूसरी जया बच्चन कहते हैं। क्योंकि दोनों ही पपाराजी के साथ सही बर्ताव नहीं करते हैं। उनका पपाराजी के साथ अलग ही टशन देखने को मिलता है, जिसके कारण कई बार उनकी आलोचना भी होती है। अब एक्ट्रेस ने खुद ही बताया है कि उनका पैप्स से ऐसा रिश्ता क्यों है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर अपने फायदे के लिए उनके बयानों और वीडियो का गलत इस्तेमाल करते हैं।फीवर FM से बातचीत में तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में पपाराजी द्वारा लिए जाने वीडियोज और फोटोज पर कहा, 'आप कैसे क्लिक करोगे? मुझे बताइए अच्छई बातों पर कौन क्लिक करता है? आखिरी बार आपने किस अच्छी खबर पर क्लिक किया था? अब ये वाली खबर ज्यादा सनसनीखेज है। कहा जाता है कि वह पैप्स से गलत बर्ताव कर रही है। इसलिए हर कोई कहता है फिर कि अच्छा ऐसा क्या हो गया। अब तो देखना पड़ेगा। इसलिए यह ऑडियंस के लिए ज्यादा एक्साइटिंग हो जाता है।'