'मैं डुग्गू भैया से सबकुछ नहीं बता सकती...' चचेरी बहन पश्मीना रोशन का खुलासा- एकसाथ सोती है पूरी फैमिली
Updated on
01-07-2024 05:24 PM
'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और लीडिंग लेडी पश्मीना रोशन की खूब चर्चा हो रही है। उनकी इस डेब्यू फिल्म में रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल भी नजर आए। पश्मीना, ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनका रिश्ता कैसा है, वे कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। अब इस पर पश्मीना ने चुप्पी तोड़ी है।