कैसे तोड़ते हैं गेंदबाजों का हौसला... सचिन के ब्रैड हॉग वाले मंत्र से कोहली-रोहित को सीखना चाहिए

Updated on 24-02-2023 07:36 PM
नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़े कई सारे किस्से मशहूर हैं। ऐसा ही एक किस्सा ऑस्ट्रेलिया के सफलतम स्पिनरों में से एक रहे ब्रैड हॉग के साथ भी है। यह घटना साल 2007 की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में वनडे मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 291 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था। मैच में सचिन ने गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज किया था।
गौतम गंभीर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा और राहुल द्रविड़ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम इंडिया मुश्किल पड़ चुकी थी। ऐसे में सचिन को युवराज सिंह का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया लेकिन इस बीच 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैड हॉग ने सचिन को बोल्ड कर दिया। सचिन 71 गेंद में 43 रन ही बना पाए थे। मैच में हालांकि भारत के लिए युवराज सिंह ने शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को 47 रन से हार मिली।
सचिन ऑटोग्राफ लिए ब्रैड हॉग

मैच खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी लेकिन उसके बाद ब्रैड हॉग एक तस्वीर के साथ सचिन पास उनसे ऑटोग्राफ लेने आए। यह वही तस्वीर थी जिसमें उन्होंने सचिन को बोल्ड किया था। सचिन ने भी बड़ी शालीनता के साथ उन्हें अपना ऑटोग्राफ दे दिया लेकिन उसके साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी ब्रैड हॉग को लिख दिया।

सचिन ने ऑटोग्राफ के साथ लिखा कि अब आगे से ऐसा नहीं होगा। मतलब यह था कि सचिन ने यह ठान लिया कि ब्रैड हॉग फिर उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे और ऐसा ही हुआ। सचिन इसके बाद 2013 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले लेकिन इस दौरान फिर कभी भी ब्रैड हॉग उन्हें आउट नहीं कर पाए।

मौजूदा समय में विराट और रोहित को लेनी चाहिए सीख

मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व के दो धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों का इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके खेल में उस तरह का पैनापन नहीं दिख रहा है जैसा की शुरुआती दौर में था। हालांकि इसके बावजूद गेंदबाजों के मन में इन दोनों बल्लेबाजों का खौफ कम नहीं हुआ है।

ऐसे में अगर विराट और रोहित सचिन की तरह ब्रैड हॉग वाला मंत्र अपना लें तो वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज के हौसले को पस्त कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि क्योंकि कोहली सचिन के बाद दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में उन्हीं का नंबर आता है। कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 74 शतक लगा चुके हैं जबकि सचिन के नाम कुल 100 शतक दर्ज है।

इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया में सबसे अधिक बार वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। ऐसे में ये दोनों बल्लेबाज अगर सचिन की तरह ठान लें कि वे किसी भी गेंदबाज को अपना विकेट आसानी नहीं देंगे तो इनसे बड़ा क्रिकेटर मौजूदा समय में और कोई नहीं हो सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
Advt.