'यूके सरकार को कानून समझने में एक महीना कैसे लग गया?, संजय दत्त का वीज़ा कैंसिल हुआ तो आगबबूला हुए एक्टर
Updated on
09-08-2024 05:18 PM
पिछले दिनों एक हैरान करने वाली खबर आई कि संजय दत्त को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर कर दिया गया। वजह बताई गई कि ब्रिटिश सरकार ने बरसों पहले जेल की सजा का हवाला देते हुए उनका यूके वीजा खारिज कर दिया है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही है। दत्त ने अब शुरुआत में वीजा देने और फिर एक महीने बाद इसे रद्द करने के लिए यूके सरकार की कड़ी आलोचना की है।हाल ही में ये खबर आई कि अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से संजू बाबा को आउट कर दिया गया है। खबर ये भी आई कि मेकर्स ने उनकी जगह रवि किशन को लिया है। हालांकि, इसी के साथ एक ताजा अपडेट ये भी सुनने में आया कि जब स्कॉटलैंड से लौटकर वे इस फिल्म की शूटिंग भारत में करेंगे को एक खास भूमिका के लिए संजय भी शामिल हो सकते हैं।