जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल होने पर बोले हनी सिंह, कहा- भोलेनाथ उन्हें आशीर्वाद दें'
Updated on
15-06-2024 05:04 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी रचाने जा रही हैं। हालांकि, शादी को लेकर अभी तक न तो कपल ने और न ही परिवार ने खुलकर कुछ भी कहा है। पिछले दिनों दोनों की शादी का ऑडियो इन्विटेशन कार्ड सामने आया जिसके बाद से कुछ फिल्मी सितारों ने इस बारे में बातें भी की हैं। हाली ही में पूनम ढिल्लों ने भी सोनाक्षी की शादी की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि उन्हें प्यारा सा कार्ड भेजा है। इसके बाद पहलाज निहलानी ने भी इनकी शादी को लेकर रिेक्शन दिया। अब सोनाक्षी के साथ 'देसी कलाकार' गाने में काम कर चुके सिंगर और रैपर हनी सिंह ने कपल की शादी की खबर को कन्फर्म किया है।हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा है, 'इस वक्त मैं लंदन में ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग कर रहा हूं। लेकिन मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी की शादी में शामिल होने के लिए जरूर समय निकालूंगा। उनका मेरे करियर में बड़ा सपोर्ट रहा है और उन्होंने जिदंगी में कई बार मेरी मदद भी की है। पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं। भोलेनाथ उन्हें आशीर्वाद दें।'