बाइक चलाता दिखा बिना सिर वाला आदमी:जादूगर आनंद ने लोगों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील

Updated on 09-12-2022 07:34 PM

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की सड़कों पर गुरुवार को जादूगर आनंद ने हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। वे यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक पर निकले, लेकिन उनका सिर गायब था। यानी उनकी पूरी बॉडी तो दिखाई दे रही थी, लेकिन सिर की जगह खाली थी। ये देख लोग हैरान रह गए।

सालों बाद मशहूर जादूगर आनंद गौरेला पहुंचे। यहां उनका शो भी आयोजित किया जा रहा है। शो से पहले वे पुलिस विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई रैली में बाइक लेकर निकले। ट्रैफिक रूल्स को लेकर आयोजित ये जनजागरूकता रैली गौरेला से निकलकर पेंड्रा पहुंची और इसके बाद गौरेला में ही समाप्त हो गई।

जादूगर आनंद के सहायक आकाश ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में लगातार सड़क हादसे होते हैं। लोगों को किस जगह पर किस गति से वाहन चलाना चाहिए, हेलमेट की अनिवार्यता, सड़क के किस साइड चलना चाहिए, किसी गाड़ी को किस तरफ से और कैसे ओवरटेक करना चाहिए, नशा करके वाहन चलाने, गाड़ी में हॉर्न संबंधित नियम, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर क्या कानून हैं, इन सबकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए लोग सड़क हादसों से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें, इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

आकाश ने बताया कि जादूगर आनंद जगह-जगह पर रुककर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। जादूगर आनंद के सहायक आकाश ने कहा कि ट्रैफिक नियम साइंटिफिक होते हैं। हम जिस क्षण से ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगते हैं, हमारी जिंदगी उसी क्षण से सुरक्षित हो जाती है, इसलिए मैजिशियन आनंद के द्वारा एक विशेष गेटअप में जागरूकता लाने की कोशिश की गई है।

वहीं जिले के ट्रैफिक इंचार्ज प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि जब जादूगर आनंद बिना सिर के ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए बाइक चला सकते हैं, तो आम बाइक चालक आंखों से देखते हुए भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम देते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ही पुलिस विभाग की मदद से जादूगर आनंद के द्वारा जिले में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है।

SP ने लोगों से स्टंट नहीं करने की अपील की

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के SP यू उदय किरण के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। गुरुवार को जादूगर आनंद और जादूगर आकाश ने बिना सिर के व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चलाने का करतब दिखाया। दोनों ने दुर्गेश टॉकीज गौरेला से पेंड्रा दुबरिया तिराहा, दुर्गा चौक, अमरपुर कॉलेज, पुरानी बस्ती पेंड्रा, न्यू बस स्टैंड पेंड्रा, सिमरा तिराहा, संजय चौक, गिरवर बाइपास, गोरखपुर रेलवे फाटक तक गए और वहां से वापस दुर्गेश टॉकीज तक आए।

जादूगर के इस करतब के संबंध में SP उदय किरण ने कहा कि आम लोग ऐसा स्टंट करने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई जादूगर बिना देखे बड़ी सावधानी से मोटरसाइकिल चला सकता है, तो हम लोग देखकर भी सावधानीपूर्वक वाहन क्यों नहीं चला सकते l जादूगर का यह बरसों का अभ्यास है, जिसके चलते वे मोटरसाइकिल चला रहे थे l यातायात प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने भी लोगों से जादूगर द्वारा दिखाए गए स्टंट को नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं, यातायात नियमों का पालन करें, जीपीएम पुलिस सदैव आपके साथ हैl वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और इसका पालन करने की शपथ दिलाई गई।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.