'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'घुड़चढ़ी', 'ग्यारह ग्यारह', इस हफ्ते 11 फिल्में और सीरीज का तड़का
Updated on
05-08-2024 06:45 PM
अगस्त के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर जहां सिनेमाघरों में फिल्में पिट रही हैं, वहीं OTT पर लगातार धमाल मच रहा है। इस हफ्ते भारतीय दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ खास है। एक ओर जहां तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हो रही है, वहीं अरसे बाद संजय दत्त और रवीना टंडन एक नई रोमांटिक कॉमेडी 'घुड़चढ़ी' में एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म 'किल' में जमकर तारीफ बटोर चुके राघव जुयाल भी अपनी नई थ्रिलर वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' लेकर आ रहे हैं, वहीं 'द अम्ब्रेला एकेडमी' का फाइनल सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज होगा। तो आइए, एक नजर डालते हैं 5 अगस्त से 11 अगस्त के बीच OTT पर रिलीज हो रही 11 बेहतरीन फिल्मों और सीरीज पर-