मुरलीधरन का भी गुरु... बल्लेबाजों का सबसे बड़ा काल, चटकाए एक या दो नहीं चार हजार से ज्यादा विकेट
Updated on
22-02-2023 08:30 PM
नई दिल्ली: श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम हम सभी को पता है। मुरली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वनडे में भी उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। लेकिन मैं अगर आपको कहूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुरली विकेट लेने के मामले में दूर-दूर तक नहीं है तो क्या आप भरोसा करेंगे। आप ये भी जानना चाहेंगे कि फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स सबसे ज्यादा विकेट हैं किसके नाम। तो हम आपको बताते हैं कि यह रिकॉर्ड किसके नाम है।इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं। अब क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि उन्होंने कितने विकेट चटकाए होंगे। उनके विकेट की संख्या मुरलीधरन के टेस्ट विकेट से 5 गुणा से भी ज्यादा है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स के नाम 1110 मैच में 4204 विकेट हैं। वह चार हजार से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। ये विकेट उन्हें 16.72 की औसत और 44.1 की स्ट्राइक रेट से मिले। 287 बार उन्होंने पारी में 5 विकेट और 68 बार मैच में 10 विकेट लिये। उनके नाम सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। 1898 से 1930 के बीच रोड्स ने यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेला था। गेंदबाज के साथ ही वह बेहतरीन बल्लेबाज भी थे।1877 में जन्मे विल्फ्रेड रोड्स ने 1899 और 1930 के बीच इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट में रोड्स ने 127 विकेट लिए और 2,325 रन बनाए। वह टेस्ट मैचों में 1,000 रन और 100 विकेट का दोहरा पूरा करने वाले पहले अंग्रेज थे। 1930 में जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला तो उनकी उम्र 52 साल और 165 दिन थी। वह टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं।1110 मैचों में विल्फ्रेड रोड्स के नाम 30.81 की औसत से 39969 रन भी हैं। उन्होंने 58 शतक और 197 फिफ्टी लगाई है। उनका सबसे बड़ा स्कोर 267 रन है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाने वाले जैक हॉब्स के साथ पारी की शुरुआत भी करते थे। 2009 में रोड्स को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।