आयोजन के प्रथम दिन ही 19 अगस्त को सुमन सार्थी (10 वर्ष -24) वजन वर्ग में खेलते हुए सिल्वर मैडल अर्जित किया। दूसरे दिन 20 अगस्त को पोषण सेन (11 वर्ष -22) के वजन में खेलते हुवे सिल्वर मैडल और संकल्प निषाद (11 वर्ष -24) के वजन में ब्रांज मैडल मैडल अर्जित किये । आयोजन के तीसरे दिन अमोग तिवारी (13 वर्ष -72) के वजन में खलते हुवे गोल्ड मैडल, टिकेंद्र निर्मलकार (13 वर्ष -50) के वजन में खेलते हुवे सिल्वर मैडल, धारा मालतिया (13 वर्ष -38) वजन में खेलकर ब्रांज मैडल, टोमान साहू (15 वर्ष -42) वजन में खेलकर ब्रॉन्ज मैडल , ट्विंकल सार्थी (15 वर्ष -48) के वजन में खेलकर सिल्वर मैडल जीते ।
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप हेतु ग्रेपलिंग कमेटी आॅफ इंडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य तकनीकी निर्णायक कार्तिक स्वामी मुल्दियार और सहायक तकनीकी निर्णायक अंतरा सार्थी का चयन कर निर्णायक भूमिका निभाने हेतु ग्रेपलिंग कमेटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कपूर और महासचिव बिरजु शर्मा ने छत्तीसगढ़ टीम के मैनेजर के. हेमंत कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्रेपलिंग कमेटी आॅफ छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाडि?ों के द्वारा 8 मैडल जितने पर और इस चैंपियनशिप में विजयी होने वाले खिलाडि?ों, प्रशिक्षको को मुख्य संरक्षक एवं राज्य के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संरक्षक श्री अधिवक्ता प्रवीण जैन (अध्यक्ष खेल कांग्रेस), अध्यक्ष श्री हर्ष साहू (समाज सेवी जिला दुर्ग), कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह ठाकुर, सचिव उमेश साहू, संचालक शंकर सुवन गोपाल, कोषाध्यक्ष चिंतामणी चक्रधारी, प्रबंधक मोहम्मद रियाज खान ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये।