अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को आई सुनामी में टॉप-10 अरबपतियों में से 8 लोगों के 41 अरब डॉलर से अधिक डूब गए। इसमें सबसे अधिक अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस को 9.84 अरब डॉलर की चपत लगी है। वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को 8.35 अरब डॉलर तो बिल गेट्स को 2.84 अरब डॉलर की चोट पहुंची है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टॉप-10 लिस्ट में शामिल उद्योगपतियों की संपत्ति में मंगलवार को अगर किसी की बढ़ोतरी हुई तो वह हैं अडानी और अंबानी। गौतम अडानी की संपत्ति में 1.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ तो अंबानी की संपत्ति में 1.23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अंबानी नौवें।
दरअसल अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स मंगलवार को 1276 अंक से अधिक अंकों का गोता लगाकर 31104 के स्तर पर बंद हुआ। इस डर से टेस्ला, और ऐप्पल जैसे स्टॉक्स धराशायी हो गए। S&P 500 भी 4.32 फीसद या 177 अंक लुढ़क गया। नैस्डैक कंपोजिट भी 5% से अधिक टूट गया।
इससे टेस्ला (TSLA) को मंगलवार को 4.04% का नुकसान हुआ। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट को 5.50, गूगल को 5.90 और अमेजन जैसे स्टॉक 7 फीसद से अधिक टूटकर बंद हुए। इसका असर इन दिग्गज कंपनियों से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति पर भी पड़ा।