अडानी विल्मर के शेयर 800 रुपये के पार
अडानी विल्मर के शेयर लगभग चार महीने के हाई 808.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 13.43 प्रतिशत बढ़ा है। एक महीने में यह 11 फीसद से अधिक जबकि, इस साल अबतक इसने 201 फीसद की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 808.10 रुपये और लो 227 रुपये है। बता दें कि कंपनी का प्रमुख ब्रांड 'फॉर्च्यून' भारत का सबसे बड़ा खाद्य तेल ब्रांड है।
AWL का इरादा स्थिर विकास हासिल करना और सभी प्रमुख पैकेज्ड फूड
सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी फूड FMCG कंपनी बनना है। इसके अलावा, कंपनी
का लक्ष्य अपने डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को मजबूत करना और टियर- III शहरों
और ग्रामीण परिदृश्य में प्रवेश करने के लिए निर्बाध आपूर्ति लाइनों को
सुनिश्चित करना है। साथ ही कंपनी रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट सेगमेंट में
अपने प्रोडक्ट्स लाने जा रही है। इन तमाम वजहों से यह शेयर पाॅजिटिव संकेत
दे रहा है।
अगर बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि फूड्स की बात करें तो इस शेयर ने भी
दूसरे दिन उड़ान भरी है। आज पतंजलि फूड्स के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी
दिख रही है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 5% चढ़कर 1,467.25 रुपये पर पहुंच गए
हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 34% से अधिक चढ़ चुका है। वहीं, इस साल
अबतक यह 41.18 फीसद ही चढ़ पाया है, जो अडानी विल्मर की तुलना में कम है।
बाबा रामदेव की इस कंपनी का प्रमुख ब्रांड रुचि सोया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनॉलिस्ट्स ने पतंजलि फूड्स पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "दो तिमाहियों के समय के लिए, स्टॉक का आधार उचित मूल्य 1,490 रुपये है।" ब्रोकरेज का मानना है कि पतंजलि फूड्स तेजी से विकास और आगे बढ़ने वाले शेयरधारकों के लिए अच्छी स्थिति में है।