बिहार में ग्राइंडिंग प्लांट
ग्रुप ने हाल में बिहार में एक ग्राइंडिंग प्लांट लगाने की भी घोषणा की थी। इस पर 1,600 से 2,000 करोड़ रुपये खर्च आने की उम्मीद है। इसकी सालाना क्षमता 60 लाख मीट्रिक टन होगी। अडानी ग्रुप ने हाल ही में सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट को खरीदने की घोषणा की थी। इससे पहले उसने जून में पेन्ना सीमेंट को खरीदा था। अडानी ने इसके इतर बिहार में सीमेंट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।