गौरी खान कमाई के मामले में ऐश्वर्या से लेकर आलिया तक को देती हैं पछाड़, कहलाती हैं 'फर्स्ट लेडी ऑफ बॉलीवुड'

Updated on 08-10-2024 12:15 PM
गौरी खान आज बॉलीवुड की वो हस्ती बन चुकी हैं जिनका लोहा बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मानती हैं। न्होंने भले शाहरुख की तरह बड़े पर्दे पर काम न किया हो, लेकिन पर्दे के पीछे उनका अपना एक बड़ा सा साम्राज्य है। कमाई के मामले में वो आज बड़े-बड़े बिजनेसमैन को खूब टक्कर देती हैं। गौरी आज अना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए, आज उनके बर्थडे पर एक नजर डालते हैं उनकी कमाई और नेट वर्थ पर।

आज गौरी बड़ी इंटीरियर डिजाइनर्स की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन इसकी शुरुआत हुई है उनके अपने ही घर 'मन्नत' से। जब शाहरुख ने ये घर खरीदा तो शायद ये तब केवल एक बंग्ला ही था, लेकिन इसे रियल में 'मन्नत' गौरी ने बनाया। बताया जाता है कि जब उन्होंने ये घर खरीदा था तो इसमें उन्होंने अपने सारे पैसे लगा दिए थे। फिर गौरी ने अपने क्रिएटिविटी के दम पर इस 'मन्नत' को इस कदर बदल डाला कि अब वो मुंबई पहुंचने वालों के लिए एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल हो गया है।

एंटीलिया के बार लाउंज को भी गौरी ने ही डिजाइन किया


गौरी ने साल 2010 में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ रहीं सुजैन खान के साथ एक इंटीरियर प्रोजेक्ट पर काम किया। दोनों ने मुंबई में 'द चारकोल प्रोजेक्ट फाउंडेशन' लॉन्च किया। गौरी अब तक कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा जैसे कई बड़े सितारों के घरों के इंटीरियर का काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, बताया जाता है कि देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया के बार लाउंज को भी गौरी ने ही डिजाइन किया है।

बिजनेस के दम पर गौरी हैं करीब 1725 करोड़ की मालकिन


रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी अपने बिजनेस के दम पर करीब 1725 करोड़ की मालकिन हैं। गौरी का ये कारोबार केवल भारत ही नहीं बल्कि दुबई तक फैला है। हालांकि, उनके खुद के आशियाने की बात करें तो ये भी मुंबई से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, लॉस एंजेलिस और दुबई तक फैला हुआ है।

'मैं हूं ना' से उन्होंने हिंदी फिल्मी दुनिया में कदम रखा


गौरी ने साल 2002 में किंग खान के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' शुरू किया और बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'मैं हूं ना' से उन्होंने हिंदी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 'रेड चिलीज प्रोडक्शन' के तहत अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'माय नेम इज खान', 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी कई हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी खान इससे सालाना करीब 500 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं।

कई बड़े ब्रांड के साथ गौरी खान ने किया काम


गौरी के पास एक से एक महंगी कारों के कलेक्शन हैं। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें हैं। गौरी कई बड़े ब्रांड के साथ भी काम कर चुकी हैं । इन ब्रैंड्स में टाटा क्लिक लग्जरी जैसी कंपनी शामिल है। इसके अलावा गौरी ने लग्जरी एटेलियर जोया का शानदार कलेक्शन 'बियॉन्ड ए बाउंडलेस जर्नी' भी पेश किया था। गौरी 'बोनिटो डिजाइन्स' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह रियल एस्टेट लग्जरी ग्रुप ACE और TISVA की ब्रैंड एंबैसडर भी रह चुकी हैं।

गौरी के रेस्ट्रॉन्ट के नाम का मतलब


इन सबके अलावा गौरी ने हाल ही में मुंबई में अपना रेस्ट्रॉन्ट Torii भी खोला है। यहां अक्सर, फिल्मी सितारे पार्टियां करने पहुंचा करते हैं। गौरी खान ने ये रेस्ट्रॉन्ट बांद्रा के पॉश इलाके में ओपन किया है, जिसका नाम उन्होंने तोरी (Torii) रखा है। बता दें कि तोरी एक जापानी नाम है, जिसका मतलब है मंदिर का प्रवेश द्वार। यहां हर तरफ आलीशान नजारा है।


गौरी को मिला 'First Lady of Bollywood' का टैग


साल 2018 में, उन्हें 'फॉर्च्यून मैग्जीन' ने '50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की लिस्ट में शामिल किया था। वहीं साल 2008 में, गौरी 'वोग इंडिया' के कवर पर नजर आई थीं और उन्हें 'First Lady of Bollywood' का टैग दिया गया था। भले उनके हसबैंड शाहरुख आज बॉलीवुड के टॉप कलाकार हों लेकिन गौरी ने अपने काम से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


ऐश्वर्या राय, आलिया और दीपिका जैसी एक्ट्रेसेस से भी आगे


यहां बता दें कि शाहरुख खान का नेट वर्थ 7,300 करोड़ रुपये के आसपास है। गौरी पर्दे के पीछे रहकर भी अगर 1700 करोड़ का नेटवर्थ रखती हैं जितना कई बड़े फिल्म स्टार्स की भी नेट वर्थ नहीं है। फिल्मी एक्ट्रेसेस की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन का नेट वर्थ करीब 862 करोड़ रुपये, आलिया भट्ट की नेट वर्थ करीब 550 करोड़ रुपये, दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ लगभग 500 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। ऐसे में बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस से इस मामले में कहीं ज्यादा आगे हैं गौरी खान।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब नजदीक है। विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में…
 08 January 2025
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्‍शन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर…
 08 January 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
 08 January 2025
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़‍िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्‍ध होगी। जी…
 08 January 2025
बॉलीवुड की गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उनके मुंबई के खार में स्थित घर…
 06 January 2025
हिना खान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से काफी बहादुरी से लड़ रही हैं। हिना खान की अगली फिल्म 'गृह लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने जा रही…
 06 January 2025
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
 06 January 2025
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…
 06 January 2025
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर 'आजाद' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें अंग्रेजों के समय की कहानी देखने को मिल रही है। जब उनका राज हुआ…
Advt.