केके मेनन-रणवीर शौरी की 'शेखर होम' से 'एमिली इन पेरिस 4' तक, इस हफ्ते 8 नई फिल्‍में और सीरीज

Updated on 12-08-2024 06:39 PM
OTT के दीवानों के लिए पिछला हफ्ता शानदार रहा है। 'चंदू चैंपियन' से लेकर 'इंडियन 2' जैसी फिल्‍मों की सरप्राइज रिलीज ने जहां एक्‍साइटमेंट बढ़ा दी, वहीं 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'ग्‍यारह ग्‍यारह' की रिलीज ने थ्र‍िलर पसंद करने वालों को वीकेंड में दर्शकों के लिए माहौल बना दिया। अब सोमवार के आते ही मौका है 12 अगस्‍त से 18 अगस्‍त के बीच न्‍यू OTT रिलीज का। यह हफ्ता भी खास रहने वाला है, क्‍योंकि 15 अगस्‍त की छुट्टी के कारण लॉन्‍ग वीकेंड का ताना-बाना बुना जा रहा है। एक ओर जहां थ‍िएटर्स में इस हफ्ते 'स्‍त्री 2', 'खेल खेल में', 'वेदा' और 'डबल स्‍मार्ट' जैसी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं, वहीं ओटीटी पर केके मेनन और रणवीर शौरी की 'शेखर होम' से लेकर 'एमिली इन पेरिस सीजन 4' भी दस्‍तक दे रही है। तो आइए, फिर एक नजर डालते हैं इस नए हफ्ते की नई OTT रिलीज पर-

शेखर होम (14 अगस्‍त)

हिंदी के दर्शकों के लिए इस हफ्ते सबसे बड़ी रिलीज Shekhar Home वेब सीरीज है। यह एक जासूसी ड्रामा सीरीज है, जिसमें केके मेनन ने एक प्राइवेट डिटेक्‍ट‍िव की भूमिका निभाई है। वह महान शेरलॉक होम्स से प्रेरित है। कहानी 1990 के दशक की शुरुआत में बंगाल के शहर लोनपुर में सेट है। इस सीरीज की कहानी शेखर के इर्द-गिर्द ही घूमती है, क्योंकि वह अनसुलझे रहस्यों के जाल में उलझ जाता है, जिनमें से हर एक रहस्य पिछले रहस्य से अध‍िक पेचीदा है। आखिरकार, उसकी दोस्ती डॉ. जयव्रत साहनी (रणवीर शौरी) से होती है, जो एक और अधेड़ उम्र का कुंवारा है। दोनों एक साझेदारी बनाते हुए पूर्वी भारत में रहस्यमय मामलों से निपटना शुरू करते हैं। इस सीरीज में कीर्ति कुल्हारी, रसिका दुग्गल और उषा उत्थुप भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज OTT प्‍लेटफॉर्म JioCinema पर 14 अगस्‍त से स्‍ट्रीम होगी।

इंडस्‍ट्री सीजन 3 (12 अगस्‍त)

'इंडस्ट्री' के सीज़न 3 में अंतर्राष्ट्रीय फाइनेंस की दुनिया में अब और अध‍िक ऊंचा दांव लगने जा रहा है। कहानी और भी अधिक खतरनाक होने जा रही है, पियरपॉइंट एंड कंपनी एक साहस भरा कदम उठाती है। कहानी सर हेनरी मॉक (किट हैरिंगटन) के ग्रीन टेक एनर्जी कंपनी 'लुमी' के हाई-प्रोफाइल आईपीओ के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे-जैसे फर्म अपना भविष्य दांव पर लगाती है, यास्मीन (मारिसा अबेला), रॉबर्ट (हैरी लॉटी) और एरिक (केन लेउंग) जैसे किरदार खुद को पैसों, मीडिया और सरकार के साथ उलझा हुआ पाते हैं। इस बीच, हार्पर स्टर्न (मायहाला हेरोल्ड), जिसे अपनी साख को गलत साबित करने के लिए पियरपॉइंट से निकाल दिया गया था, वह वापसी का रास्ता तलाशती है। यह सीरीज 12 अगस्‍त को OTT प्‍लेटफॉर्म JioCinema पर स्‍ट्रीम होगी।

डाउटर्स (14 अगस्‍त)

नैटली रे और एंजेला पैटन के डायरेक्‍शन में तैयार यह एक इमोशनल बायोपिक है। फिल्म चार लड़कियों के मुश्‍क‍िल और भावनात्मक जीवन की है। वे वाशिंगटन, डी.सी. जेल की सीमाओं के भीतर एक अनोखा डैडी-डॉटर डांस की तैयारी करती हैं। इनमें से हर लड़कियों के अपने सपने और आकांक्षाएं हैं। बाप-बेटी के रिश्‍तों को इस डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म में बड़े ही मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। 'डाउटर्स' को 2024 के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में यू.एस. डॉक्यूमेंट्री के लिए अवॉर्ड भी मिला है। यह 14 अगस्‍त को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।

एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 1 (15 अगस्‍त)

सबकी चहेती एमिली की पेरिस यात्रा अब एक नए सीजन में पहुंच गई है। इसका पहला भाग पांच एपिसोड के साथ रिलीज हो रहा है। इसमें एमिली कूपर (लिली कोलिन्स) की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। यह कैमिली (कैमिली रजाट) और गेब्रियल (लुकास ब्रावो) की शादी के बाद हुआ है, जहां वह इमोशनल और प्रोफेशनल दोनों स्‍तरों पर खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रही है। गेब्रियल ने खुलासा किया है कि कैमिली प्रेग्‍नेंट है। एमिली और गेब्रियल अपने रेस्तरां के लिए मिशेलिन स्टार पाना चाह रहे हैं। इस बीच, सिल्वी (फिलीपीन लेरॉय-ब्यूलियू) को अपनी शादी को बचाने के लिए अपने अतीत का सामना करना पड़ता है। 'एमिली इन पेरिस सीजन 4' का पहला पार्ट 15 अगस्‍त 2024 से OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्‍ट्रीम होगा।

जैकपॉट! (15 अगस्‍त)

यह भविष्य के कैलिफोर्निया की कहानी है। एक्‍ट्रेस बनने की चाहत रखने वाली केटी किम (अक्वाफिना) अनजाने में कुख्यात ग्रैंड लॉटरी की विनर बन जाती है। क्या होता है? अब खेल यह है कि हारने वाला कोई भी व्‍यक्‍त‍ि सूर्यास्त तक केटी को मारकर कानूनी रूप से यह जैकपॉट अपने नाम कर सकता है। केटी की मुलाकात नोएल कैसिडी (जॉन सीना) से होती है, जो एक शौकिया लेकिन लॉटरी सिक्‍योरिटी एजेंट है। वो जैकपॉट के लिए श‍िकार पर निकले शिकारियों से पंगा लेता है। इसमें नोएल का चालाक कंपीटिटर लुइस लुईस (सिमू लियू) भी शामिल है, जो केटी की जीत को अपना बनाने के लिए बेताब है। यह फिल्‍म 15 अगस्‍त को OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज हो रही है।

बेल-एयर सीजन 3 (16 अगस्‍त)

बेल-एयर सीजन 3 में 16 साल का विल स्मिथ (जबरी बैंक्स) अपने जीवन की खोज जारी रखता है। यह सीजन लॉस एंलीजिस में बैंक्स परिवार के भीतर मचे उथल-पुथल और कार्लटन (ओली शोलोटन) के साथ विल के रिश्ते की जटिलताओं पर है। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता है, सीरीज साउथ लॉस एंजीलिस में जेंट्रीफिकेशन जैसे मुद्दों से निपटती है। यह सीरीज 90 के दशक के सिटकॉम 'द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर' का रीमेक है। 'बेल-एयर' का सीजन-3 इस हफ्ते 16 अगस्‍त को JioCinema पर रिलीज हो रहा है।

चमक: द कन्‍क्‍लूजन (16 अगस्‍त)

पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के अंधेरे पहलुओं को उजागर करती इस सीरीज के केंद्र में काला (परमवीर सिंह चीमा) है। वह अपने पिता की रहस्यमय ऑन-स्टेज हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगा रहा है। उसे इसका बदला भी लेना है। यह इस सीरीज का आख‍िरी सीन है, जिसमें ताकत, विरासत और विश्वासघात की कहानी है। 'चमक: द कन्‍क्‍लूजन' वेब सीरीज आगामी 16 अगस्‍त को SonyLIV पर रिलीज हो हो रही है।

द यूनियन (16 अगस्‍त)

जासूसी-एक्शन-कॉमेडी-थ्रिलर 'द यूनियन' में मार्क वाह्लबर्ग ने माइक की भूमिका निभाई है, जो न्यू जर्सी का एक मजदूर है। लेकिन उसका साधारण जीवन तब बदल जाता है जब उसकी हाई स्कूल की पूर्व प्रेमिका, रॉक्सैन (हेल बेरी) उसकी जिंदगी में वापस आती है। दोनों की मुलाकात तो बड़े ही मासूम तरीके से होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह सब एक अमेरिकी खुफिया मिशन में बदल जाता है। इस सीरीज में जेके सिमंस, माइक कोल्टर और एडवाले अकिनुओये-अगबाजे भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्‍म 16 अगस्‍त को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.