प्रेमी बोला- भागकर शादी करेंगे, नहीं जाएगी तो मर जाऊंगा
बीते
15 अक्टूबर को नागेश साहू उससे मिलने उसके गांव पहुंच गया। इस दौरान उसने
साथ चलने और शादी करने की बात कही। युवती के मना करने पर उसने आत्महत्या
करने की धमकी दी। तब उसकी बातों में आकर अपने घरवालों को बताए बिना ही उसके
साथ भाग गई। युवक के परिजन सरकंडा क्षेत्र के बहतराई रोड स्थित प्रथम
अस्पताल के पास रहते थे, जहां युवक उसे लेकर पहुंच गया। यहां उसके
माता-पिता बाहर गए थे। युवती को अकेली पाकर उसने बोला कि अब हमारी शादी
होने वाली है और हम पति-पत्नी हो जाएंगे। ऐसा कहकर युवक ने उसके साथ
दुष्कर्म किया।
शादी करने के लिए दबाव बनाने के बाद मुकर गया युवक
पहले
नागेश के घरवाले भी शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने लड़की को
अपने घर में रखा भी। फिर बाद में लड़की के परिजनों को बुलाया और शादी करने
की बात भी कही। लेकिन, उनके बीच मनमुटाव हो गया और युवक ने शादी करने से
इनकार कर दिया। युवक ने लड़की से कह दिया कि अब वह शादी नहीं कर सकता।
युवती ने दर्ज करा दी केस, आरोपी गिरफ्तार
अपने
प्रेमी की हरकतों से तंग आकर युवती सरकंडा थाने पहुंच गई। उसने आपबीती
बताई और अपने प्रेमी नागेश साहू के खिलाफ केस दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी
नागेश साहू के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।