मां के निधन से बेहाल फराह खान को संभालते दिखे दोस्त शाहरुख खान, वीडियो देख फैंस भी हुए दुखी
Updated on
27-07-2024 01:42 PM
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इस वक्त बहुत सदमे में हैं। मां मेनका ईरानी को खोने का दर्द वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। 79 वर्षीय फराह खान की मां का 27 जुलाई को निधन हो गया। फराह का रो-रोकर बुरा हाल था। जिसे भी पता चला, वह तुरंत ही फराह खान के घर पहुंचा। इस पहाड़ से दुख की घड़ी में शाहरुख खान भी दोस्त फराह के पास पहुंचे और उन्हें रोता देख संभालने लगे। साथ में पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना भी थीं। शाहरुख का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह फराह के घर से बाहर आ रहे हैं। साथ में फराह भी हैं, जो मां को खोने के बाद पहली बार दिखीं।