एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद
रिजवान टॉप स्कोरर थे, जिन्होंने 49 गेंदों में 55 रन बनाए थे, लेकिन उनकी
ये अप्रोच टीम के काम नहीं आई, क्योंकि पाकिस्तान को 23 रन से हार का
सामना करना पड़ा। रिजवान की इस पारी की आलोचना हो रही है, जो टूर्नामेंट के
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 6 मैचों में 281 रन बनाए,
जबकि बाबर आजम ने सिर्फ 68 रन बनाए थे।
रिजवान और बाबर आजम आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 2 पर हैं, लेकिन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने दोनों की तुलना रोहित शर्मा से नहीं
करने का फैसला किया है। बट ने रोहित की बहुत प्रशंसा की और कहा कि वह
दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के बराबर होंगे, यदि उनकी
फिटनेस विराट कोहली से आधी भी होगी। यकीनन वे विश्व क्रिकेट के सबसे फिट
खिलाड़ियों में से एक हैं।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उनका (रोहित) कंपेरिजन नहीं बनता (बाबर और रिजवान के साथ)। उनका स्किल सेट अलग है। ऱोहित की फिटने कोहली से आधी भी हो तो उनसे ज्यादा खतरनाक प्लेयर दुनिया में कोई नहीं है। फिर उनका मैच सिर्फ एबी डिविलियर्स के साथ रह जाता है। इनके बीच में कोई नहीं है। अगर रोहित बहुत फिट होते कोहली की तरह तो पता नहीं क्या करते।"