अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में फिर छाएंगे विदेशी सितारे, एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे बिखेरेंगे अपना जादू
Updated on
03-07-2024 03:04 PM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दो प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद 12 जुलाई को आखिरकार शादी होने जा रही है। इस कार्यक्रम में सिर्फ एक हफ्तेभर का समय बाकी है। पिछले दोनों ही फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से इसकी रौनक बढ़ाई थी। और अब शादी में भी कुछ नामी सितारों को बुलाने का प्लान हो रहा है।देश के अरब-खरबपति मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के बेटे में शायद हर शौक पूरा करना चाह रहे हैं। दो प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद शादी भी धूमधाम से करने चा रहे हैं। मार्च महीने में तीन दिन जामनगर में तो मई के आखिर तीन दिनों तक क्रूज पर जमकर पार्टी हुई।