फवाद खान और सनम सईद की सीरीज 'बरज़ख' जल्द होनेवाली है रिलीज, जानें ओटीटी पर कहां और कब होगा प्रीमियर
Updated on
18-06-2024 02:54 PM
एक बार फिर से फवाद खान और सनम सईद के फैन्स छोटे पर्दे पर उनका लुत्फ जल्द ही उठाने वाले हैं। इन दोनों की मच अवेटेड सीरीज 'बरज़ख' की रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है। इन दोनों सितारों की ये सीरीज 19 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सीरीज Zee5 पर और इसके अलावा यूट्यूब चैनल 'ज़िदगी' पर रिलीज हो रही है।इस सीरीज को लेकर ये ताजा अपडेट इसके पोस्टर रिलीज से सामने आई है। इस सीरीज के पोस्टर से साफ है कि इसकी कहानी कुछ उलझे रिश्तों की है। Zindagi Originals द्वारा क्रिएटेड 'बरज़ख' फैमिली ड्रामा सीरीज है जिसमें काफी यूनीक ट्विस्ट हैं। बताया गया है कि ओटीटी प्लैटफार्म जी5 होने जा रही ये सीरीज 76 साल के व्यक्ति की जिंदगी पर बेस्ड है जो शादी करने की तैयारी कर रहा है। वह शख्स अपने अलग रह रहे बच्चों और पोते-पोतियों को वैली रिसोर्ट में अपनी शादी में शामिल होने के लिए इनवाइट करता है।