फरीदा जलाल हुई नाराज, सिर्फ दादी और मां के रोल मिले रोल, बोलीं- अमरीश पुरी और अनुपम खेर को बहुत कुछ मिला
Updated on
31-07-2024 06:02 PM
वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अपने दशकों लंबे करियर में कई तरह के रोल निभाए। वह कमर्शियल और आर्ट फिल्मों का हिस्सा रहीं और फिल्मी पर्दे पर शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार, सनी देओल, अनिल कपूर और गोविंदा की मां तक के रोल किए हैं। लेकिन फरीदा जलाल को दुख है कि उन्हें करियर में ज्यादातर मां और दादी के रोल करने को मिले, जबकि उन्हीं के हम उम्र अनुपम खेर और अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स को दमदार रोल मिले। फरीदा के मुताबिक, उन एक्टर्स ने पिता और दादा के अलावा भी कई तरह के दमदार किरदार निभाए।