'कनप्पा' के टीजर में अक्षय कुमार और प्रभास को देख फैंस हुए क्रेजी, दमदार अवतार ने चौंकाया
Updated on
15-06-2024 05:06 PM
हाल ही फिल्म 'कनप्पा' का टीजर रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। इस फिल्म में एक-दो बल्कि कई बड़े स्टार्स हैं, जिनकी झलक देख फैंस क्रेजी हो गए। अक्षय कुमार और प्रभास भी 'कनप्पा' का हिस्सा हैं और उन्हें टीजर में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन 'कनप्पा' के टीजर में प्रभास और अक्षय कुमार दोनों को ही पहचान पाना मुश्किल है।