एफ 35 फाइटर जेट, 4 मिसाइलें... इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर को ऐसे किया ढेर, धमाका होते ही उड़ गईं कारें

Updated on 21-09-2024 03:33 PM
बेरूत: इजरायल ने लेबनान में एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के 10 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जिस इमारत पर हमला हुआ, लेबनान के आंतरिक मंत्री ने उस इलाके में नाकाबंदी कर दी है। ऐसा इसलिए ताकि घायलों और मृतकों के बचाव का प्रयास आसान हो सके। इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के मुताबिक हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील आवासीय भवनों के अंडरग्राउंड में अपने साथियों के साथ था।

अकील 58 करोड़ का इनामी था। अमेरिका का यह मोस्ट वांटेड था। इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक एफ-35 फाइटर जेट्स के जरिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। एफ-35 के जरिए मिसाइल दागी गई। अल जजीरा नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक चार मिसाइलें फायर की गई थीं। हमला तब हुआ जब हिजबुल्ला की खतरनाक राडवान फोर्स की मीटिंग हो रही थी। जमीन के दो मंजिला नीचे मीटिंग चल रही थी। लेकिन इजरायल वहां भी इन्हें खत्म करने में कामयाब हुआ।

हमले में 14 लोगों की मौत


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग में 20 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कुछ बुरी तरह घायल होकर जिंदा बच गए। लेबनान के एमटीसी न्यूज नेटवर्क के मुताबिक राडवान फोर्स के तीन वरिष्ठ नेताओं के परिवारों को सूचित किया गया कि और भी ज्यादा शवों के मिलने की संभावना है। लेबनान के एक आंकड़े के मुताबिक हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए। 66 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं।

मिसाइल गिरने पर लगा भूकंप आया


हमले के कारण आसपास के इलाकों को भी नुकसान हुआ है। आस-पास की दर्जनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। खड़ी गाड़ियां पलट गईं और उनकी खिड़कियां टूट गईं। हिजबुल्लाह से जुड़े अल-मायादीन नेटवर्क के मुताबिक हमले से दुकानें तबाह हुई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने हमले से पहले किसी भी तरह के मिसाइल की आवाज नहीं सुनी। जब मिसाइल फटी तब उसे हमले का पता चला।

उसने कहा कि जहां बम गिरा वहां इमारत पूरी तरह तबाह हो गई। 7 अक्टूबर के हमले के बाद यह इजरायली एयरफोर्स का तीसरा हमला है। पहले हमले में हमास का वरिष्ठ नेता सालेह अल-अरौरी मारा गया था। दूसरे हमले में फुआद शुकर की मौत हुई, जिसे इजरायल में हिजबुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ कहा जाता था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.