योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं : अरुण साव

Updated on 08-10-2024 11:57 AM

रायपुर । उप मुख्यमंत्री तथा बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास कार्यों की प्रगति और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल तथा विधायक  दीपेश साहू और ईश्वर साहू भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।


उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसके लिए पात्र सभी हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत करें। उन्होंने जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्माण और जन सुविधाएं विकसित करने के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय में काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहरों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास सुनिश्चित करें। कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान करें।


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों और पुल-पुलियों की मरम्मत का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने को कहा। उन्होंने कार्यालयीन कार्यों के साथ ही फील्ड पर जाकर कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने को कहा।


श्री साव ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े, इसका ध्यान रखें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का तेजी से निपटारा करने के निर्देश दिए। श्री साव ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति के साथ ही उनके लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक से सहयोग लेकर योजना बनाकर इनकी रोकथाम करने को कहा। उन्होंने अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बेमेतरा जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और जिला पंचायत के सीईओ  टेकचन्द्र अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
रायगढ़। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने आज कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा…
 14 January 2025
रायगढ़ ।  गरीब व जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का आशियाना और पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास निर्माण को व्यापक स्तर पर स्वीकृति देने के साथ ही तेजी से…
 14 January 2025
भिलाई। छत्तीसगढ़ आर्थोपेडिक एसोशियसन के 24वें वार्षिक सम्मेलन का तीन दिवसीय सम्मेलन दुर्ग में संपन्न हुआ 10 से 12 जनवरी तक देश भर के 30 विख्यात विशेषज्ञों के अलावा छत्तीसगढ़ के…
 14 January 2025
दुर्ग । संत पंडित राजन शर्मा की स्मृति एवं संस्मरण सभा अग्रसेन भवन दुर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उनको मानने वाले अनुयाई बड़ी संख्या…
 14 January 2025
राजिम। आस्था और विश्वास का महापर्व मकर संक्रांति का पर्व छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। कड़ाके की ठंड में भी भक्तों की आस्था कम नहीं हुई।…
 14 January 2025
रायपुर । रायपुर की सुजैन खान ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब जीतकर सुजैन ने भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य…
 14 January 2025
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने शहर में देर रात तक शराब परोसने वाले होटल और ढाबों में दबिश दी। वहीं मौके पर देर रात बैठकर शराब पीने वालों और संचालकों पर बड़ी…
 14 January 2025
रायगढ़ । रायगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्र में एक दंतेल हाथी आ धमका। इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही धान को भी खा गया। वहीं मंडी में…
 14 January 2025
रायपुर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अपराध और अपराधियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में 150 से अधिक…
Advt.