हर घर नल, हर घर जल: जल जीवन मिशन ने बदली ग्रामीणों की जिंदगी

Updated on 04-12-2024 01:33 PM

कोरिया। पानी, जो जीवन का आधार है, उसकी कमी से जूझते ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना ने कोरिया जिले के सैकड़ों घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर न केवल जीवन को सरल बनाया है, बल्कि ग्रामीणों की दिनचर्या में बड़ा बदलाव भी लाया है।

सपना हुआ साकार: सुंदरी की मुस्कान में छलकी खुशी
सोनहत विकासखंड के पोड़ी ग्राम पंचायत के श्रीमती सुंदरी के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं। पहले उन्हें दूरदराज के कुओं और तालाबों से पानी लाना पड़ता था, जिससे न केवल समय, बल्कि मेहनत भी बहुत लगती थी। लेकिन अब घर में लगे नल से साफ पानी मिलने से उनकी जिंदगी आसान हो गई है। वे कहती हैं, ’’अब मुझे बच्चे को छोड़कर पानी लाने की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह सरकार का बड़ा उपहार है।’’

किचकिच से मुक्ति: मानसिंह का बदला जीवन
ग्राम कछवाखोह के मानसिंह बताते हैं कि उनके लिए घर में नल लगने का सपना कभी हकीकत नहीं लग रहा था। पानी की किल्लत और आपसी झगड़ों ने उनके जीवन को कठिन बना रखा था। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत उनके घर तक नल कनेक्शन पहुंचा, और अब पानी की किचकिच से छुटकारा मिल गया है। मानसिंह भावुक होकर कहते हैं, ’’यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं।’’

आंकड़ों में उपलब्धि:
13 गांवों में 1477 घरों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है और हजारों ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी की सुविधा मिल रही है।

सराहनीय प्रयास:
कलेक्टर द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है जहाँ खामियां है, उसे दूर किया जा रहा है और जिले के अन्य गांवों व घरों में भी शीघ्र नल कनेक्शन व पानी मिले इस पर कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में न केवल पानी की समस्या का समाधान किया है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाया है। इस पहल के लिए कोरिया जिले के ग्रामीण प्रशासन और अधिकारियों को जनता की ओर से धन्यवाद मिल रहा है।

जल जीवन मिशन का असरः
यह योजना न केवल जल संकट से राहत दिला रही है, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और समय की बचत जैसे कई आयामों में ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बना रही है। इन गांवों के लोग अब गर्व से कह सकते हैं, ’’हर घर नल, हर घर जल।’’



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 31 December 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा में बच्चों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को…
 31 December 2024
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा गैर संकार्य विभाग के कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए इस्पात भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भिलाई…
 31 December 2024
भिलाई । इस्पात नगरी के प्रसिद्ध लेखक आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा को साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, रचनात्मकता और समग्र साहित्य साधना हेतु राजधानी रायपुर में सम्मानित किया गया। एशियन…
 31 December 2024
भिलाई । आंगनबाड़ी में देश के भविष्य को कुपोषण मुक्त करने प्रयासरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं का काम विशेष रूप से सराहा गया। सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित कर…
 31 December 2024
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी…
 31 December 2024
दुर्ग। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जनवरी 2025 से जनवरी 2026 की अवधि के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट, इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित 'ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणन प्राप्त किया…
 31 December 2024
भिलाई। दशम पिता गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन मे दुर्ग भिलाई एवं अन्य क्षेत्र की संगत द्वारा कार ट्रैक्टर,,ट्रक एवं अन्य साधनों से बड़ी…
 31 December 2024
महासमुंद। विगत माह 26 नवंबर से भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा देश में चलाय जा रहे आयुर्वेदीय देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के प्रथम चरण के तहत शुरू हुए आयुर्वेदिक प्रकृति…
 31 December 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नूतन वर्ष 2025 की प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी है ।नेता प्रतिपक्ष डॉ.…
Advt.