आखिरकार फेवरिट केएल राहुल हुए OUT, शुभमन गिल को मिली टीम इंडिया में एंट्री
Updated on
01-03-2023 07:55 PM
इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनो टीमों में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। आइये ऐसे में नजर डालते हैं दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन पर।टीम इंडिया के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे। उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी के शुरुआती दो टेस्ट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल क ऊपर मौका दिया गया था। जिसमें राहुल पूरी तरह से नाकाम रहे। नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनो टेस्ट मैचो में राहुल का बल्ला खामोश रहा। जिसके चलते अब तीसरे मैच में उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और गिल को मौका दिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को भी तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया है।मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोटिल होने के चलते पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब दोनो खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराजऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुनमन