रायपुर
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय,सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार,रायपुर द्वारा गुरूवार को महादेव घाट के हटकेश्वर मंदिर परिसर एवं घाट के आसपास के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के उपमहानिदेशक श्री रोशन लाल साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सुरेश गिरी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपमहानिदेशक श्री साहू द्वारा उपस्थित जनता को स्वच्छता कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया तथा मंदिर परिसर एवं घाट की स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया गया। कार्यालय के सहायक निदेशक श्री जॉर्ज मिंज, बोधात्मक उपक्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी एवं वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री पी.एल. सोनवानी, श्री आर.के. श्रीवास्तव एवं श्री ओ.पी.साहू तथा श्री आर.एन.सोनी, आहरण संवितरण अधिकारी ने भी श्रम दान किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यालय के सभी वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, प्रशासनिक अनुभाग के समस्त कर्मचारी के अतिरिक्त सर्वे पर्यवेक्षकों एवं सर्वे प्रगणकों ने भी भाग लिया।इस कार्य में मंदिर के महंत एवं अन्य उपस्थित नागरिकों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। इसी श्रृखंला में शुक्रवार को उपक्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग में भी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।