राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय के आम निर्वाचन-2022 के संबंध में अधिकारियों को प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 8 सितम्बर को शाम 4.30 बजे से दिया जायेगा। राज्य स्तरीय मास्टर-ट्रेनर्स द्वारा नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की भूमिका और निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुति सहित अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा।