घरेलू सहायिका रात में नहीं सोई, सेवानिवृत्त एसडीओ के घर से चोरों ने साफ किया लाखों का सामान

Updated on 30-10-2022 06:31 PM

अंबिकापुर
छठ पर्व मनाने के लिए वन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ एसके गुप्ता पूरे परिवार के साथ जशपुर गए हुए थे और घर का जवाबदारी उन्होंने घरेलू सहायिका को दी थी। गुरुवार की रात घरेलू सहायिका घर में नहीं सोई और चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए उनके दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर एक-एक कमरे की तालाशी लेकर लाखों रुपये जेवरात, नगदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एसके गुप्ता के घर चोरी का पता सुबह उस समय चला जब घरेलू सहायिका साफ-सफाई के लिए पहुंची। दो मंजिला मकान में प्रवेश के लिए गेट का ताला खोलकर जब वह मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंची तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला नहीं है। भीतर से दरवाजा बंद था। संदेह होने पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। तत्काल फोन से सेवानिवृत्त अधिकारी एसके गुप्ता को घर में चोरी हो जाने की जानकारी दी गई। जब वे परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे तो देखा कि चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाकारित की थी। हर कमरे की अलमारी खुली हुई थी। लकड़ी के सारे दराज भी खुले हुए थे। सोने-चांदी के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे।

सेवानिवृत्त अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि अभी चोरी का अनुमान लगा पाना संभव नहीं है लेकिन घर में रखा नकदी और सोने चांदी का सारा जेवरात गायब है। चोरों ने घर में जेवरातों के नाम पर कुछ भी नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त वन अधिकारी के पुत्र और पुत्री का विवाह कुछ वर्ष पहले ही हुआ था। उन्हें भी सोने, चांदी के जो उपहार मिले थे, उन सब की भी चोरी कर ली गई है। कोतवाली पुलिस की टीम ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है। चोरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

घटनास्थल को देखने के बाद यही संभावना जताई जा रही है कि चोर मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे। दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया। बड़े आराम से एक-एक कमरे की तलाशी ली। सारे अलमारी तोड़ दिए जो भी नकदी और जेवरात उन्हें मिला उसे भरकर वे पीछे के रास्ते निकल गए।पीछे अहाते के पास एक कुर्सी लगी हुई थी उसी कुर्सी का उपयोग कर अहाता लांघ कर चोर के फरार हो जाने की संभावना है। घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। घर के भीतर चोरों द्वारा छोड़ा गया एक पेचकस और आरी ब्लेड बरामद हुआ है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
दुर्ग।  संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने संभाग आयुक्त कार्यालय कक्ष में  अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। संभाग आयुक्त ने सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुख…
 08 January 2025
कोरबा ।  नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत राज्य में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य में गठित स्टेट लेवल मॉनिटरिंग एण्ड इंप्लिंटेशन कमेटी की बैठक के निर्णय अनुसार जारी एसओपी…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर…
 08 January 2025
राजनांदगांव।  जिले में स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित…
 08 January 2025
रिसाली। रिसाली नगर निगम में 16 करोड़ रुपये से अधिक के सफाई ठेके को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और एमआईसी मेंबरों ने टेंडर प्रक्रिया पर…
 08 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने शाल-श्रीफल भेंटकर सद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु…
 08 January 2025
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में मिशन अस्पताल पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने अतिक्रमण दस्ते ने अवैध कब्जा को हटाना शुरू किया है। करोड़ों की सरकारी जमीन…
 08 January 2025
कवर्धा। पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास एवं जनता की सुविधाओं के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहें हैं। सौन्दर्यीकरण से लेकर जनता की सुविधाओं हेतु…
Advt.